
आजमगढ़ – अंबेडकर नगर जनपद की छात्रा स्नेहा हत्याकांड में नामजद आरोपी युवक का शव बुधवार सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन नंदना गांव के समीप लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने सुबह करीब आठ बजे युवक का शव पेड़ से लटकता देखा और तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अतरौलिया देवेंद्र नाथ दुबे ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कराई। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।
शव की पहचान सौरभ गौड़ (20 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कैलाश, निवासी ग्राम खरवईया, जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि सौरभ अंबेडकर नगर के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र की छात्रा स्नेहा की हत्या के मामले में नामजद आरोपी था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना जहांगीरगंज के प्रभारी अजय प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ और छात्रा स्नेहा के बीच पिछले करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध थे। एक वर्ष पूर्व सौरभ छात्रा के घर गया था, जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया था और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में वह जेल गया था और नवंबर माह में जमानत पर छूटकर बाहर आया था। 2 दिसंबर को छात्रा स्नेहा घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद 4 दिसंबर को परिजनों ने राजेसुल्तानपुर थाने में सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 20 दिसंबर को स्नेहा का शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सौरभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
बाइट – ग्राम प्रधान विजय बहादुर निषाद
*पैंट पर लिखा सुसाइड नोट, जांच के घेरे में पुलिस*
मृतक सौरभ की पैंट पर लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताते हुए लिखा है—
“मैं बेकसूर हूं, मैंने स्नेहा को नहीं मारा। प्लीज उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाइए। मेरे मरने का कारण स्नेहा के घर वाले और राजेसुल्तानपुर का दरोगा ठाकुर ।”
सुसाइड नोट मिलने के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है। अंबेडकर नगर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। थाना जहांगीरगंज प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी अंबेडकर नगर ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
