आजमगढ़ महोत्सव 2025 के तीसरे दिन देर शाम कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने कविता से बांधा समा, अन्य कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन

Uncategorized

आजमगढ़ : 24 से 28 दिसंबर 2025 तक राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ मे आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव 2025 के आज तीसरे दिन आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विधान परिषद सदस्य ने सभी कलाकारों एवं कवियों का बधाई दी एवं कहा कि आज का यह कवि सम्मेलन सभी लोगों मे उत्साह भर देगा। उन्होंने कहा कि सभी कवियों द्वारा कवि सम्मेलन की अच्छी प्रस्तुति दी जाएगी। आजमगढ़ महोत्सव के अंतर्गत आज तीसरे दिन स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक गायन, लोकनृत्य, एकल गायन की प्रस्तुति दी गई।
इसके साथ ही सांयकाल आयोजिए कवि सम्मेलन का शुभारम्भ कवयित्री मणिका दूबे द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके साथ ही कवि डॉ0 सुनील जोगी, शंभू शिखर, सर्वेश अस्थाना, प्रियांशु गजेंद्र, नीलोत्पल मृणाल, मणिका दुबे, विकास बौखल व अन्य कवियों द्वारा अपने-अपने कविता की प्रस्तुति दी गई, जिससे सारे दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों क़ो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सती गंभीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मधुबन कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी, एसडीएम श्री संत रंजन, डीईएसटीओ, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *