आजमगढ़ के सदर तहसील परिसर में सभागार में शनिवार को एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता की नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई। इस दौरान सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे। इस दौरान कुल 96 प्रकरण निस्तारण के लिए आए थे जिसमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि अन्य मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों का गठन कर मौके पर पहुंचकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान ज्यादातर फरियादी भूमि विवाद और इसके अलावा भूमि विवाद से संबंधित मारपीट जैसी घटनाओं को लेकर शिकायत लेकर पहुंचे थे। फरियादियों से लिखित शिकायत ली जा रही थी और उनकी समस्या को लेकर अधिकारी गण पूछताछ कर रहे थे। मामले में संबंधित लेखपालों और थाना पुलिस से भी जानकारी ली गई। फरियादियों की समस्या को दर्ज कर मामले में टीम गठित कर समय सीमा के भीतर उसके निस्तारण का निर्देश अधिकारियों ने दिया।
सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर हुई जनसुनवाई
एसडीएम सदर के नेतृत्व में हुई जनसुनवाई, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारीगण रहे मौजूद
जनसुनवाई के लिए आए 96 प्रकरण में से 13 का मौके पर निस्तारण, अन्य में टीम गठित