पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज गोली से घायल, जौनपुर का निवासी, असलहा, जेवर, 25 हजार नकदी बरामद

Uncategorized

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज गोली से घायल हुआ है। जौनपुर का निवासी बताया जा रहा है। असलहा, जेवर, 25 हजार नकदी बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त के कब्जे से लगभग ₹ 1.25 लाख रूपये मूल्य के ठगी किये गये जेवरात व जेवरात विक्रय का 25,000 रूपये नगद तथा अवैध असलहा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए थाना क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर अभियुक्त कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा नि0 सोनारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
घायल अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा खोखा कारतूस, जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट तथा लगभग ₹ 125000 रूपये मूल्य का ठगी किया गया जेवरात व जेवरात विक्रय का 25000 रूपये नगद, व एक अदद मोबाईल एण्ड्रायड बरामद हुआ। थाना निजामाबाद अन्तर्गत ग्राम बङहरिया में पूजा पाठ कराने के बहाने महेन्द्र मौर्य के घर के औरतो से ठगी कर सोने के जेवरात (दो झुमका , एक मंगलसूत्र , एक जोङी बाली ) लेकर चले जाना के सम्बंध में घटित हुई थी। इस संबंध में थाना निजामाबाद धारा 318(4) BNS पंजीकृत हुआ था। जांच में नाम प्रकाश में आए आरोपी:कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा नि0 सोनारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपर है। मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा नि0 सोनारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर बङागांव नहर पुलिया पर जेवरात बेचने हेतु व्यक्ति का इंतज़ार कर रहा है ताकि पूरे जेवरात बेच सके। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आत्मसमर्पण हेतु कहा गया, जिस पर आरोपी कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया। समय लगभग 05.55 बजे, घायल आरोपी को पुलिस टीम द्वारा तत्काल CHC रानी की सराय उपचार हेतु भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *