
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्टोन 254 पर आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर के पास गुरुवार 18 दिसंबर को एक भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेरठ जिले के थाना सरधना, ग्राम अलीपुर के निवासी लोग कार से वाराणसी की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान NH-254 पर चल रहे एक ट्रक में इको कार पीछे से तेज रफ्तार के साथ जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक के झपकी लेने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। हादसे में एक्स पुत्र विशेषधर, विशेषधर पुत्र ओमवीर, एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल डोली पत्नी विशेष, अंशिका पुत्री विशेष, कार्तिक पुत्र विशेष, सत्या (अज्ञात चालक) को मुबारकपुर थाना पुलिस ने जिला मंडलीय चिकित्सालय, आजमगढ़ पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। मुबारकपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को अपने कब्जे में लिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
