
आजमगढ़ महोत्सव अब अपने चरम पर है। बाहर के नामी गिरामी कलाकारों की चकाचौंध में स्थानीय कलाकार अपनी उपेक्षा का रोना रो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हरिऔध कला केंद्र के बाहर कुछ स्थानीय गायक कलाकरों ने कार्यक्रम के दौरान सही सम्मान नहीं मिलने की बात कही। राजेश रंजन समेत अन्य कलाकारों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से मंच पर कार्यक्रम करने का मौका मिला लेकिन जब सहभागिता प्रमाण पत्र देने की बारी आयी तो मंच पर बुलाने की जहमत नहीं उठायी गई। मंच के नीचे खड़ा कर सम्मान पत्र सौंप दिया गया। कम से कम कुछ आर्थिक सहयोग कर देते। और सम्मान जनक तरीके से मंच पर शॉल इत्यादी संग सम्मान देते तो सही मायने में प्रोत्साहन मानते। अधिकारियों से गुहार लगाने आए हैं। पिछले साल भी इसी प्रकार से हतोत्साहित होना पड़ा था।
