
आजमगढ़। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर विधान परिषद् सदस्य रामसूरत राजभर ने जनहित में आसुत मिर्जापुर-माहुल-बेलवाई मार्ग के आगणन की स्वीकृति व अहरौला बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की है। इस बावत जानकारी देते हुए एमएलसी के प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया है कि आसुत मिर्जापुर-माहुल-बेलवाई मार्ग महत्वपूर्ण मार्ग है जो निजामाबाद, फूलपुर व पवई विधानसभाओं को जोड़ता हैं, इस मार्ग के दो लेन मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा चुका है लेकिन 32.140 किमी दो लेन का कार्य अभी भी शेष है। उक्त कार्य को 2025-26 की कार्ययोजना में लेकर प्राथमिकता के साथ शीध्र पूर्ण कराए जाने हेतु आगणन स्वीकृति हेतु सीएम से मुलाकात किया गया।
मण्डलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने यह भी बताया कि मुलाकात के दौरान एमएलसी श्री राजभर ने प्राचीन अहिरौला बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना समय की मांग हैं ताकि अहिरौला बाजार के बावत व्यावसायिक केंद्र, जनसंख्या एवं मानक, बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकताओं व राजस्व एवं रोजगार में बढ़ोत्तरी हो सकें और आमजनमानस की सुविधाओ में इजाफा हो सकें।
मण्डलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने कहाकि एमएलसी रामसूरत राजभर लगातार आजमगढ़ के चतुर्दिक विकास को लेकर सीएम से मिलकर जनपद की आवश्यकताओं के बारे में चर्चा कराते हुए उसे अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयासरत रहे है। शीध्र ही पूरी उम्मीद है कि दोनों मांगों पर शासन की मुहर लगेगी जो जनपद के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।
