सड़क पर बाइक पर खड़े होकर बनी थी रील, वायरल वीडियो के आधार पर नाबालिग चालक व स्टंटबाजी पर बड़ी कार्रवाई

Uncategorized

आजमगढ़: जनपद में बिलरियागंज और रौनापार थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्यवाही की गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। अवयस्क चालक के विरुद्ध कार्यवाही हुई। दो पहिया वाहन संख्या UP50 CH 8296 को अवयस्क चला रहा था। धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम में वाहन सीज किया गया। ₹7,000/- का चालान हुआ। बिलरियागंज थाना का मामला था। स्टंटबाजी के विरुद्ध कार्यवाही में दुर्गेश निषाद पुत्र राम अनुज निषाद निवासी — ग्राम अभनपट्टी नैनीजोर, थाना रौनापार, को दो पहिया वाहन संख्या GJ05 LW 4168 चलाने पर पकड़ा गया। सार्वजनिक मार्ग पर स्टंटबाजी में धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम में वाहन सीज हुआ।₹10,000/- में चालान हुआ। थाना रौनापार में कार्रवाई हुई। आजमगढ़ पुलिस आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें। अवयस्कों को वाहन न सौंपें तथा स्टंटबाजी जैसे खतरनाक कृत्यों से दूर रहें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार कठोर कार्यवाही जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *