आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के आहोपट्टी से मारपीट करने वाले 02 अभियुक्त शनिवार को दिन में गिरफ्तार किए गए हैं।
दिनांक 06 जनवरी 2024 को वादी मुकदमा हरीश चन्द पुत्र नखडू निवासी ग्राम बद्दोपुर पुलिस चौकी बलरामपुर थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ उम्र 50 वर्ष द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि उसके पट्टीदार किशन, अजय पुत्र नखडू, अंजू पत्नी अजय, गुलशन व दो अन्य व्यक्तियों ने परिवारिक रंजिश को लेकर रात्री में भद्दी भद्दी गालियां देते हुये लाठी डण्डे से मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। जिसके आधार पर धारा 323, 504, 506, 452, 326ए, 34 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। शनिवार को एसआई प्रदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों अजय पुत्र नखडू, अंजू पत्नी अजय समस्त निवासी बद्दोपुर शहर कोतवाली आजमगढ़ को आहोपट्टी मोड़ से समय दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया।
अधेड़ से मारपीट के मामले में दंपति गिरफ्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र के आहोपट्टी से पुलिस ने की कार्रवाई
शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर में हुई थी मारपीट की घटना