बदरका में नगर पालिका के ट्यूबवेल में बोरिंग पाइप में लीकेज के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर स्थानीय निवासी, नहीं हो रही सुनवाई

Blog
Spread the love

एक तरफ जहां सरकार शुद्ध पेयजल किनारे के साथ जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना चल रही है लेकिन जहां पर पहले से वाटर सप्लाई की सुविधा है वहां पर मेंटेनेंस के अभाव में हजारों लोगों को दूषित पेयजल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है आजमगढ़ की नगरपालिका क्षेत्र के बदरका वार्ड में नगर पालिका के ही ट्यूबवेल में पाइप में जगह-जगह लीकेज है जिससे वहां गंदे पानी का जमाव हो गया है चूहा भी मर जा रहे हैं वही गंदा पानी फिर नीचे बोरिंग में जा रहा है फिर रिवर्स होकर पाइप से कुछ लीकेज हो रहा है और फिर सभी के घरों में वाटर की सप्लाई हो रही है ट्यूबवेल ऑपरेटर से लेकर सफाई करने वाले जमादार ने अधिकारियों को सचेत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं स्थानीय निवासी भी दूषित पेयजल की आपूर्ति का आरोप लगाकर कई बार नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर अधिकारियों तक मिले लेकिन सभी लोग कान में हुई डालकर सोए हुए हैं लोगों का कहना है कि अगर इस पानी के चलते लोगों को संक्रामक बीमारी हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा लोग किसी तरीके से पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं। कई महीने से लगातार शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से नाराज स्थानीय लोग रविवार को ट्यूबवेल पर पहुंच गए। इस दौरान मिर्जा अहमद बेग, घनश्याम दुबे, मुमताज समेत अन्य लोगों ने वाटर सप्लाई को लेकर कई सवाल खड़े किए।

नगर पालिका के ट्यूबवेल से दूषित पेयजल सप्लाई का आरोप

बदरका स्थित ट्यूबवेल की पाइप में लीकेज के चलते दूषित हो रहा पानी

कई महीने की शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने पर लोग पहुंचे ट्यूबवेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *