आजमगढ़ के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार में निरुद्ध बंदी की हालत बिगड़ने पर उसको जेल के अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद बंदी को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कस्बा बिलरियागंज का निवासी 24 वर्षीय सलमान पुत्र सोहराब के पैर में चोट के बाद इंफेक्शन हो गया था। जो कि लगातार बढ़ता जा रहा था। शुरुआती उपचार के बाद इंफेक्शन सही नहीं होने पर जेल के अस्पताल के डॉक्टर ने बंदी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बंदी सलमान को बिलरियागंज थाना पुलिस ने चार माह पूर्व वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
बंदी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
पैर में इंफेक्शन के चलते डॉक्टर ने किया था रैफर
बिलरियागंज थाना पुलिस ने 4 माह पूर्व किया था गिरफ्तार