
आजमगढ़: वादिनी थाना पवई, द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई कि अभियुक्त अनुज गौड़ उर्फ गोलू पुत्र कमलेश गौड़ निवासी डेमरी थाना बडहलगंज, जनपद गोरखपुर (वर्तमान पता – गीता नगर सोसाइटी, गली नं० 59, थाना गोडोदरा, जिला सूरत, गुजरात) द्वारा जबरन उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया गया तथा अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। मना करने पर अभियुक्त द्वारा वादिनी के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी गई। उ0नि0 लालबहादुर बिन्द, ने संबंधित अभियुक्त अनुज गौड़ उर्फ गोलू पुत्र कमलेश गौड़ को आजमगढ़ बस अड्डे पर गिरफ्तार किया गया।
