

आजमगढ़ थाना कोतवाली में रविवार की शाम को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो वह फोटो फेसबुक पर डालकर वायरल करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट पुलिस के संज्ञान में आया है। इस पोस्ट के माध्यम से चंदन कुमार नामक व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाओं को उकसाने का कार्य किया जा रहा था। मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 18 बटे 24 के अंतर्गत धारा 295ए, 505(2), 504 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
फेसबुक पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला
एक आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी ने दी जानकारी, जल्द होगी कार्रवाई