

आजमगढ़ : गुरुवार के दिन आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील परिसर में दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति को लाठी डंडे से दौड़ा कर मारने पीटने का विजुअल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।बताया गया कि हमलावर दोनों तहसील कर्मी हैं जबकि जिसपर हमला किया जा रहा है वह ग्रामीण फरियादी था। जब पड़ताल की गई तो पता चला कि जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है वह हुसामपुर बड़ा गांव थाना निजामाबाद निवासी चंद्रशेखर पुत्र खिचड़ू है। जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर तहसील परिसर में गया हुआ था। जिस पर तहसील कर्मी से वाद विवाद हो गया और उसी में दोनो कर्मियों द्वारा लाठी डंडे लाकर पीड़ित फरियादी को मारा पीटा गया। वही मार खाने के बाद पीड़ित फरियादी तहसील परिसर से भाग खड़ा हुआ।
अब इस घटना में नया मोड़ आ गया है एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि चंद्रशेखर नामक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर अभद्र व्यवहार किया जा रहा था उसके द्वारा महिलाओं पर भी गलत टिप्पणी की जा रही थी इसके बाद तहसील में नियुक्त व्यक्तियों द्वारा और जनता द्वारा उसे तहसील के बाहर किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीट सूचना लिखने हेतु निजामाबाद थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है बीट सूचना दर्ज करके इसकी जांच करें और जो भी निरोधात्मक कारवाई है वह की जाए।