बदरका स्थित नगर पालिका के ट्यूबवेल में लीकेज मामले में अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, गड़बड़ी दुरुस्त करने को लेकर कर्मचारी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर के बदरका वार्ड स्थित नगर पालिका के ट्यूबवेल में बोरिंग में लगी पाइप के लीकेज होने से गंदा इकट्ठा हो कर पानी बोरिंग में जाने और यहीं से सप्लाई घर-घर होने के चलते लोगों ने रविवार को ट्यूबवेल पहुंचकर नगर पालिका की उदासीनता को लेकर कई आरोप जड़े थे। इस दौरान कहा गया था कि कई जगह भाग दौड़ के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले में मीडिया में समाचार चलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर ने इसको संज्ञान में लिया और तत्काल संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को गड़बड़ी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष की सक्रियता देख सोमवार की शाम को यहां पर कर्मचारी पहुंचकर गड़बड़ी को ठीक करने के लिए लग गए थे। लोगों ने भी राहत की सांस ली और अध्यक्ष की सक्रियता को लेकर खुशी जताई। लोगों का कहना था कि कई महीनो से यह गड़बड़ी चल रही थी। यहां तक कि पूर्व के अध्यक्ष के कार्यकल से ही यह गड़बड़ी थी लेकिन किसी ने इसको नहीं देखा। न ही किसी की शिकायत सुनी गई। लेकिन वर्तमान में इस समाचार के चलने के 24 घंटे के भीतर ही इसको दुरुस्त किया गया। यह अच्छी बात है।

बदरका स्थित नगर पालिका के ट्यूबवेल में लीकेज का मामला

समाचार चलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

24 घंटे के भीतर मरम्मत के लिए पहुंचे कर्मचारी, लोगों ने ली राहत की सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *