महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के मेस में भोजन में जीवित कीड़ा मिलने से हड़कंप, वीडियो वायरल, छात्रों ने राज्यपाल को नामित ज्ञापन डीएम को सौंपकर की कार्रवाई की मांग

Uncategorized

आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के मेस में छात्रों के भोजन में जीवित कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में छात्रों ने सोमवार को राज्यपाल को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग किया।
जिलाधिकारी को दिये गए शिकायती पत्र में छात्रों ने आरोप लगाया कि जनपद आजमगढ़ स्थित विश्वविद्यालय के मेस में 03 जनवरीन 2026 को छात्रों को परोसे गये भोजन में जीवित कीड़ा पाया गया जिससे छात्रों में रोष एवं भय व्याप्त है यह घटना न केवल अत्यन्त गम्भीर है बल्कि मेस प्रबन्धन की घोर लापरवाही तथा खाद्य सुरक्षा मानको के उल्लधन को भी दर्शाता है। छात्रों के स्वास्थ्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। इस घटना के कारण कई छात्रों ने भोजन करने से इन्कार कर दिया। जिससे उनकी दिनचर्या एवं अध्ययन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

छात्रों ने मांग किया कि इस प्रकरण तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जाँच करायी जाय। दोषी मेस ठेकेदार प्रबन्धन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये कड़े निर्देश जारी किये जाय। साथ मेस की स्वच्छता गुणवत्ता एवं नियमित निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
इस दौरान छात्र नेता दीपक पाठक, अखिलेश पांडेय, गोलू यादव, दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *