

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान इलाके में मकान में किराएदारी को लेकर विवाद में मारपीट में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों के नाम 24 वर्षीय
अनुराग गौड़ पुत्र रामनयन व 18 वर्षीय वेदांत पुत्र रामनयन हैं। वे गांव दिलौरी थाना रानी की सराय के रहने वाले हैं। अनुराग के अनुसार वह यहां पर रह कर यूपी पीसीएस की तैयारी कर रहा है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ब्रह्मस्थान स्थित मकान पर जहां वह एक कमरे में रहते हैं वहां के मकान मालिक से रूम छोड़ते समय दिए गए एडवांस रुपए के वापस मांगने पर मकान मालिक ने अपने साथियों के साथ पीट दिया। घायल के अनुसार इस महीने की शुरुआत में ही एडवांस किराया ले लिया गया था। फिर अचानक से उनको छोड़ने को कहा गया। जब वह कमरा छोड़ने लगे और एडवांस दिए गए पैसे को मांगने लगे तब उनसे गली से लेकर कमरे तक की सफाई करने का आदेश दे दिया गया। मना करने पर मारपीट किया गया। सामान फेंका गया मोबाइल तोड़ा गया।
शहर कोतवाली के ब्रह्मस्थान में किरायेदार से मारपीट
एडवांस दिए रुपए मांगने पर विवाद, दो सगे भाई घायल
मकानमालिक पर लगाया जबरन मारपीट का आरोप