
आजमगढ़: 05 जनवरी 2026 को थाना मेंहनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाफरपुर में मतदाता सूची सत्यापन (SIR) का कार्य चल रहा था, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर भाजपा बूथ अध्यक्ष जयश्री चौहान एवं महामंत्री राजेन्द्र चौहान द्वारा आपत्ति की गई। इसी बात को लेकर बलिराम चौहान व उसके साथियों द्वारा एक राय होकर लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर एवं धारदार हथियार से जयश्री चौहान पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे उन्हें सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं तथा वह बेहोश होकर गिर पड़े। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच सकी। जाते-जाते अभियुक्तों द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
उक्त घटना के संबंध में थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0 07/2026, धारा 3(5)/110/352/351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रचलित है। उपनिरीक्षक उमेश सिंह मय हमराह हे0का0 अनिल कुमार द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त राजनेत चौहान पुत्र फूलबदन चौहान, निवासी ग्राम जाफरपुर, थाना मेंहनगर,को उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेजा गया। उपनिरीक्षक आदिल खान हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तों 1.राकेश चौहान पुत्र बलिराम चौहान उम्र 31 वर्ष, 2.अम्बुज चौहान पुत्र सुभाष चौहान उम्र 22 वर्ष 3.फूलबदन चौहान पुत्र छोहाड़ा चौहान उम्र 59 वर्ष, 4.छोटेलाल चौहान पुत्र खुन्नु चौहान उम्र 45 वर्ष निवासीगण जाफरपुर थाना मेंहनगर को उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेजा गया।
