
आजमगढ़: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंकित उर्फ अनाकेत नामक व्यक्ति द्वारा अपनी Instagram ID से AI तकनीक का दुरुपयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर वायरल किया गया। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना निजामाबाद पर धारा 67 IT Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त अंकित उर्फ अनाकेत पुत्र सिद्दू यादव निवासी मुस्लिम पट्टी, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस की कड़ी चेतावनी है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (Facebook, Instagram, WhatsApp, X आदि) पर आपत्तिजनक, भड़काऊ, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाली, फर्जी या एडिटेड सामग्री साझा करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की गलत/उत्तेजक/घृणास्पद पोस्ट, वीडियो या AI एडिटेड कंटेंट बनाना व प्रसारित करना दंडनीय अपराध है।
IT Act व BNS की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। फेक न्यूज व भ्रामक सामग्री प्रसारित करने पर साइबर सेल द्वारा तकनीकी जांच कर दोषियों की पहचान की जाएगी। सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध या भड़काऊ सामग्री को फॉरवर्ड न करें, तथा तुरंत पुलिस को सूचित करें।
