एन सी सी,रोवर्स-रेन्जर्स और एन एस एस के कैडेटों की सड़क सुरक्षा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका-प्रो0 प्रेम चन्द्र यादव

Uncategorized

आज़मगढ़। डी ए वी पी जी कॉलेज के एन सी सी,एन एस एस एवं रोवर्स रेंजर्स विभाग के कैडेट्स ने प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव के निर्देश पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली
प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया । रैली कॉलेज से निकल कर अग्रसेन चौक होते हुए बड़ादेव मंदिर से वापस कॉलेज पर आ गई।कैडेट्स ने पोस्टर,स्लोगन और बैनर के द्वारा लोगो को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया।
रैली के पश्चात महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमे सहयुक्त एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ0 पंकज सिंह ,रोवर्स प्रभारी डॉ0 अमित कुमार सिंह व कृष्णानंद पाण्डेय,एन एस एस प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार व डॉ0 अवनीश राय तथा डॉ0 अजय सोनकर ने बच्चों को हेलमेट,सीट बेल्ट,लेन ड्राइविंग,मोबाइल एवं नशा निषेध के नियमों की जानकारी दी ।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान में युवा कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका है जो समाज में इसकी प्रति चेतना को जागृत करेंगे।
संगोष्ठी के उपरांत सभी कैडेटों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर डॉ0 दुर्गेश सिंह,डॉ0संजय गौड़, डॉ0अभिषेक यादव,डॉ0संतोष सिंह,डॉ0 युगांत उपाध्याय,डॉ0 गौरव कुमार एवं अन्य छात्र छात्राएं मौज़ूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *