आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर के डिलिया मोड़ ग्राम मलिकसुदनी से गोल्ड लोन का पैसा न देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है।
बता दें कि 09 जनवरी 2024 को वादिनी मुकदमा विमला देवी पत्नी उदय प्रताप सिंह ग्राम डिलिया थाना-मुबारकपुर द्वारा थाना स्थानीय पर इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षीगण द्वारा वादिनी मुकदमा का आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर यूनियन बैंक आफ इण्डिया मुबारकपुर से आवेदिका को डरा धमका कर गोल्ड लोन ले कर गोल्ड लोन का सभी पैसा विपक्षीगण द्वारा ले लिया गया।जब आवेदिका द्वारा अभियुक्तगण से अपना पैसा मांगा गया तब अभियुक्तगण द्वारा जान से खत्म करने की धमकी दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 386 आईपीसी पंजीकृत होकर विवेचना एसआई सुरेश सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है। मंगलवार को ही एसआई सुरेश सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजन सिंह पुत्र स्वर्गीय बंश बहादुर सिह निवासी तेजपुर थाना मुबारकपुर व मनीष सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी तेजपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ को डिलिया मोड़ (ग्राम मलिकसुदनी) से समय दिन में साढ़े बारह बजे गिरफ्तार किया गया। जिसमें से अभियुक्त राजन सिंह के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक जिदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा- 3 बटे 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के डिलिया मोड़ ग्राम मलिकसुदनी पर हुई कार्रवाई
गोल्ड लोन का पैसा न देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
एक आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद