
आजमगढ़: निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत असीलपुर गांव के सामने देर शाम को खड़ी ट्रैक्टर टाली में पीछे से मोटरसाइकिल घुसने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। बाद में एक की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक पर चालक नियंत्रण नहीं कर सका, जिससे सवार तीनों युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसे। टक्कर इतनी जोर थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शिवा पुत्र वेद बंसी (30 वर्ष) की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। अन्य घायल में छोटू पुत्र झीनक (19 वर्ष) तथा रितेश यादव पुत्र रमेश (20 वर्ष) निवासी ग्राम मोलनापुर शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए ब्लाक रानी की सराय भेजा गया था, जहां एक की मौत और अन्य दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया।
