नदी किनारे अजगर निकलने से मचा हड़कंप, देखने उमड़ी भारी भीड़, युवकों ने पकड़ा, पुलिस ने जाम हटवा कर अजगर को चौकी पर रखवाया

Uncategorized

आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के केवलगढ़ पुल ओंगरी नदी किनारे एक अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। लगभग 8 फीट लंबे इस अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अजगर देखने के चक्कर मे अम्बारी – माहुल मार्ग जाम में तब्दील हो गया । अम्बारी पुलिस ने पहुँचकर जाम को हटवाया। फूलपुर कोतवाली के केवलगढ़ पुल को ओंगरी नदी में मंगलवार को 3 बजे पशुओ के लिए घास काटने गयी महिलाओं ने अजगर को देख लिया। शोर मचाने पर अम्बारी और सरैया गांव के ग्रामीण पहुँच गए। सरपत के झुरमुट से युवकों ने अजगर को पकड़कर बाहर निकाला। अजगर को देखने के लिए अगल बगल के लोग और यात्री अम्बारी – माहुल रोड पर वाहन खड़ी करके नदी के पास आ गए। जिससे सड़क पर जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी अम्बारी सतेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुँच गए। पुलिस ने काफी मशक्कत से रोड से जाम को हटवाया दिया ।
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि अजगर निकलने और रोड पर आवागमन को सही करने के लिए अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार सहित पुलिस को भेज कर जाम को हटवा दिया गया है। अम्बारी पुलिस चौकी पर अजगर को रखवा दिया गया। वन विभाग को सूचना दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *