
आजमगढ़: थाना अहरौला पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में धारा 137(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। 87 बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी की गई तथा अभियुक्त आसिफ पुत्र स्व0 शहनवाज खां का नाम प्रकाश में आया, जो घटना के पश्चात से वांछित चल रहा था। वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र स्व0 शहनवाज खां को फुलवरिया अण्डरपास से कुछ दूरी पर गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। आसिफ का मूल पता – हाउस नम्बर 165, गली नं0 11, मोहन बाबा नगर के पास, ताजपुर विस्तार, बदरपुर, दक्षिण दिल्ली है जबकि वर्तमान पता – बदरपुर बॉर्डर, मोहन बाबा नगर, नई दिल्ली उम्र – लगभग 43 वर्ष है।
