आजमगढ: छठवें चरण में 25 मई को जिले की दो लोकसभा सीटों के 3801 बूूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान हुआ था। नोडल अधिकारियों के द्वारा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए मतदान प्रतिशत का दूसरे दिन रविवार को पीठासीन अधिकारियों की डायरी की स्क्रूटनिंग की गई। जिसमें आजमगढ़ लोकसभा में 56.07 प्रतिशत वोटिंग में 0.05 प्रतिशत वोटों की वृद्धि हुई। खास बात यह है कि दोनों लोकसभा के सभी दस विधानसभाओं में नंबर एक रही विधानसभा मुबारकपुर के मतों में स्क्रूटनिंग के बाद 0.14 प्रतिशत मत की वृद्धि हुई। वहीं, आजमगढ़ लोकसभा की विधानसभा गोपालपुर में 0.03 प्रतिशत मत बढ़े हैं। सगड़ी में इतने कम हुए।