अपने घर में छत से गिरने व भैंस के कुचलने से मासूम की मौत पर डीएम के आदेश पर दफन शव को बाहर निकाला गया, मां ने जताई बेटे की हत्या की आशंका

Uncategorized

जनपद आज़मगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में चेवार पूरब गांव के 3 वर्षीय बालक आयान की 13 दिसम्बर को उसके घर के बरामदे में छत से गिरने और भैंस के कुचले से उसकी मृत्यु हो गयी थी। जिसके शव को देवगांव क्षेत्र में गांगी नदी के किनारे बिना पोस्टमार्टम कराये दफन कर दिया गया था। इस घटना के कुछ दिन बाद मृतक बच्चे की मां को हत्या की आशंका हुई और वह जिले के डीएम से जांच कराये जाने की मांग किया। अब जिसे करीब एक महीने बाद दफन किये गए शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया गया कि जब बच्चे की मृत्यु हुई तब उसकी मां खेत में घास लेने गई थी और पिता ट्रेन से इटारसी गये थे। इस मामले को लेकर शुरुआती दौर में ग्रामीणों के अनुसार बालक छत से गिरा और दरवाजे पर भैंस बधी जिससे कूचलकर उस बालक की मौत हो गई थी। जबकि बाद में दूसरे घर के दिवाल के पास बालक के खून लगे जूते मिले जिससे मां को बच्चे के हत्या की आशंका हुई। इस घटना को लेकर मृतक बच्चे की मां रीबिका ने 5 जनवरी 2026 को आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को आवेदन देकर पुत्र की हत्या की बात कहते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग किया। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर तथा एसएसपी के निर्देशन में आज 14 जनवरी को मजिस्ट्रेट, तहसीलदार लालगंज व क्षेत्राधिकारी लालगंज की देखरेख में शव को वीडियो ग्राफी करते हुए खोद कर बाहर निकलवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में सीओ लालगंज ने बताया कि डेडबॉडी का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल तथा वीडियो ग्राफी के माध्यम से कराया जाएगा, जो भी आगे रिपोर्ट सामने आएंगे उस अनुसार आगे विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *