
आजमगढ़: थाना देवगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चेवारपुर पूरब (मुसऊपुर) में दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को एक 03 वर्षीय बालक का शव उस स्थान पर बरामद हुआ था, जहाँ भैंसें बांधी जाती हैं। परिजनों द्वारा प्रारम्भ में यह आशंका व्यक्त की गई थी कि भैंस के खुर लगने से बालक को चोट आई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसी कारण पुलिस को सूचना दिए बिना तथा बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफना दिया गया था।
घटना के कुछ दिनों पश्चात मृतक की माता रिबिका पत्नी गुलाबचन्द्र निवासी ग्राम चेवार पूरब (मुसऊपुर) थाना देवगाँव द्वारा यह आशंका व्यक्त की गई कि उनके पुत्र की हत्या कर शव को उक्त स्थान पर लाकर फेंका गया था। मृतक की माता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना देवगांव पुलिस द्वारा शव उत्खनन (शवोत्खलन) की अनुमति हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई। आदेश प्राप्त होने के उपरांत दिनांक 14.01.2026 को मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में, वीडियोग्राफी कराते हुए शव को बाहर निकाला गया तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेजा गया। पोस्टमार्टम की कार्यवाही डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी सहित सम्पन्न कराई गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना देवगांव पर मु0अ0सं0 33/2026, धारा 103(1) बी.एन.एस. बनाम प्रिया पुत्री राजेश,निवासिनी – ग्राम चेवार पूरब (मुसऊपुर), थाना देवगांव, के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। प्र0नि0 विमल प्रकाश राय, थाना देवगांव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्ता प्रिया पुत्री राजेश,निवासिनी – ग्राम चेवार पूरब (मुसऊपुर), थाना देवगांव, को उसके घर के सामने, से हिरासत पुलिस में लिया गया।
