
आजमगढ़ शहर के गुरुद्वारा गुरु नानक विट्ठल दरबार पर शनिवार को वाराणसी से सिखों के प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर गुरुद्वारा की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर जानकारी ली। इस दौरान वहां की भूमि पर अवैध कब्जा किए लोगों की स्थिति को देखा।

वही मीडिया से बातचीत में वाराणसी गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष करण सबरवाल ने प्रशासन से उम्मीद जताई कि वह जल्द ही अवैध कब्जों को हटाकर गुरुद्वारा की जमीन गुरुद्वारा को सौंप देंगे। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा की करीब एक एकड़ की जमीन है। जो तहसील में दर्ज है।

अभी 11 दिसंबर को सिख प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। तब मुख्यमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को वृहद रूप में मनाने को लेकर कहा था। वहीं आजमगढ़ के गुरुद्वारा की भूमि को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग होने की बात कही थी। वाराणसी सिख कमेटी के अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि आजमगढ़ का प्रशासन गुरुद्वारा की भूमि को 26 से पूर्व ही अवैध कब्जे से मुक्त कर गुरुद्वारा को सौंप देगा। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तब 26 को फिर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि सिख समाज कोई भी प्रदर्शन नहीं करेगा बल्कि शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर न्याय मांगेगा।