
आजमगढ़ : जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को जल्द ही सीएसडी कैंटीन की सौगात की संभावना जागी है। सालों से पूर्व सैनिकों की तरफ से मांग की जा रही थी। हालांकि अभी इस संबंध में कार्यालय पर कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। समाजवादी पार्टी के नेता लोकसभा में मुख्य सचेतक,लोक लेखा समिति भारत के सदस्य एवं सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव के प्रयास पर आजमगढ़ में पूर्व सैनिकों के लिए सी एस डी कैंटीन खोलने का आदेश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा जारी कर दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के लोगो द्वारा सांसद धर्मेंद्र को ज्ञापन दिया गया था और उनकी यह बहुत पुरानी मांग थी, जिसे सांसद धर्मेंद्र यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र की इस मांग को रखा था। आदेश जारी हो गया है। अब पूरे पूर्वांचल के सैनिकों को और उनके परिवारों को सीएसडी कैंटीन का लाभ आजमगढ़ में ही मिल जाएगा।
