
आजमगढ़। सामाजिक संगठन प्रयास द्वारा बेलइसा मंडी में सामाजिक समरसता के कुम्भ सरीके महाखिचड़ी भोज व वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के हर तबके के लगभग 1500 लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया, जिसका शुभारंभ मंडी सचिव सभानंद तिवारी जी द्वारा किया गया।
खिचड़ी भोज में पहुंचे मंडी सचिव सभानंद तिवारी ने प्रयास के कार्यों की सराहना करते हुए आयोजन को सामाजिक हित में आवश्यक बताया और अपने हाथों से लोगों के थाली में खिचड़ी परोस कर सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारगी का पैगाम दिया।
जिला कोषाध्यक्ष शम्भू दयाल सोनकर ने खिचड़ी के महात्म्य का वर्णन करते हुए बताया कि यह त्योहार सह-अस्तित्व भाव से रहने-सहने जैसी स्थिति को जीवन्त करता है। जैसे कि खिचड़ी में किसी भी खाद्य वस्तु का अपना अस्तित्व नहीं रह जाता है, सब एकरूप हो एक सुस्वादु, सुपाच्य, पौष्टिक आहार में परिवर्तित हो जीवन को ऊर्जावान बनाते हैं। उसी प्रकार से समाज में भी हम सब एक-दूसरे में ऐसे घुल-मिलकर रहे जैसे कि खिचड़ी।
आज के ही अपना जन्मदिवस मना रहे राणा बलवीर सिंह ने कहाकि प्रयास ने समाज के सभी वर्गो से एक मुट्ठी अनाज मांग कर यह सामाजिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है। इस खिचड़ी भोज के माध्यम से समाज से ऊंच-नीच व छूआछूत पर करारा प्रहार करते हुए समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास संस्था द्वारा किया गया। सभी वर्ग, सभी जाति के लोग जब एकजुट रहेंगे तो हमारा समाज और देश तरक्की की राह पर अग्रसरित रहेगा।
इस अवसर पर फल मण्डी से भरत प्रसाद, रामसरण सोनकर उर्फ पप्पू,रणजीत सिंह, शंभु दयाल सोनकर,डॉ बीरेंद्र पाठक,चंदू प्रजापति,विशाल यादव, संतोष सोनकर, राजेश सोनकर, शब्जी मंडी से राजेश सिंह, टीपी सिंह, इंजी सुनील यादव, संजीव राय, हंसराज, शिव प्रसाद पाठक, इंजी अमित यादव, राजीव शर्मा, आदित्य आजमी, मीरा चौहान, रेनू राय, तमाम कृषक, ठेला चालक, पल्लेदार, मजदूर आदि लोगों ने खिचड़ी का आनंद लिया।
