
आजमगढ़: प्रतिबंधित पशुओं का वध व तस्करी करने वाला अन्तर्जनपदीय अपराधी परवेज पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया।थाना कंधरापुर व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस कार्रवाई थी। थाना कंधरापुर क्षेत्रान्तर्गत टोल टैक्स सेहदा के पास पुलिस मुठभेड़ हुई। बदमाश ट्रक में प्रतिबंधित पशुओं को लखनऊ से बिहार ले जा रहे थे। मुठभेड़ के उपरांत ट्रक, प्रतिबंधित पशु व एक चार पहिया वाहन डस्टर बरामद किया गया। घायल बदमाश के ऊपर जनपद जौनपुर, मिर्जापुर व अन्य जनपदों में गोतस्करी के मुकदमें दर्ज है।
