सांसद धर्मेंद्र यादव ने हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय के पास JCB से हुई कार्रवाई का जायजा लेकर, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, BJP पर साधा निशाना, PDA के पीछे पड़ी है सरकार

Uncategorized

जनपद-आजमगढ़ के शहर के समीप संगीत महाविद्यालय हरिहरपुर में रामजतन गोंड व रामनयन गोंड के मकान को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। जिसको लेकर आजमगढ़ लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी हासिल की और उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पी.डी.ए.के लोगों के साथ दमन उत्पीड़न व अत्याचार किया जा रहा है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी कभी चुप नहीं बैठेगी। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जुल्म व अत्याचार के खिलाफ लड़ती रहेगी।
रामजतन गोंड व रामनयन गोंड पी.डी.ए परिवार के होने के कारण उनका मकान बुलडोजर लगाकर मनमाना तरीके से गिरा दिया गया जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी संघर्ष रत रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही सरकार हो गई है। दलितों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों महिलाओं, किसानों, छात्र/छात्राओं नौजवानों, बेरोजगारों पर जुल्म व अत्याचार कर रही है भाजपा सरकार में चारों तरफ घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है। भाजपा सरकार में साधु, संत, महात्माओं पर अत्याचार व धार्मिकस्थलों को तोड़ा जा रहा है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर खुली लूट मची हुई है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पी.डी.ए. के लोगों का दमन उत्पीड़न कर रही है इस सरकार में संविधान व लोकतंत्र पर खतरा है। मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *