
आजमगढ़ के थाना सरायमीर, निजामाबाद, फूलपुर, पवई एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में नकबजनी, चोरी, पशु चोरी, वाहन चोरी एवं शासकीय सम्पत्ति की चोरी जैसी संगीन घटनाओं में संलिप्त एक संगठित आपराधिक गिरोह के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही की गई है। गिरोह की गतिविधियों से क्षेत्र में निरन्तर भय व दहशत का माहौल व्याप्त था तथा आमजन मुकदमा दर्ज कराने एवं गवाही देने से कतराता था। स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए गिरोह के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। गैंग लीडर अनवर पुत्र असलम निवासी – ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद (खपड़ागांव), थाना सरायमीर पुलिस अभिलेखों एवं विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि गैंग लीडर अनवर पुत्र असलम अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध ढंग से विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता था।
गिरोह द्वारा कारित प्रमुख आपराधिक घटना में
• दिनांक 10.07.2024
o थाना सरायमीर क्षेत्र में रात्रि के समय ताला तोड़कर बकरी चोरी की घटना।
• दिनांक 02/03.08.2024
o थाना सरायमीर क्षेत्र में एक मकान से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, कूलर, टिल्लू पम्प आदि की चोरी।
• दिनांक 26.05.2024
o थाना फूलपुर क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से 31 बोरी गेहूं–चावल चोरी कर CCTV कैमरा क्षतिग्रस्त किया गया।
• दिनांक 28.02.2024 एवं 30.04.2024
o थाना पवई क्षेत्र में ट्यूबवेल से विद्युत मोटर व अन्य कीमती सामान चोरी।
*गिरफ्तारी व गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही*
• दिनांक 04.08.2024 को थाना सरायमीर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर अनवर पुत्र असलम को गिरफ्तार किया गया।
• उपरोक्त गिरोह की संगठित आपराधिक गतिविधियों के संबंध में दिनांक 09.01.2026 को जिलाधिकारी महोदय आजमगढ़ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं लिंक नोडल अधिकारी (गैंग चार्ट) के साथ संयुक्त बैठक में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही को अनुमोदन प्रदान किया गया।
• इसके क्रम में थाना सरायमीर पर—
o मु0अ0सं0 17/26 धारा 2ख(1)/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गैंग लीडर का विस्तृत आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त अनवर पुत्र असलम के विरुद्ध जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, शासकीय संपत्ति चोरी एवं आयुध अधिनियम से संबंधित कुल 07 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनका विवरण निम्नवत है—
o मु0अ0सं0 382/24, धारा 3(5), 305, 317(2), 331(4) बीएनएस थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
o मु0अ0सं0 421/24, धारा 3(5), 305, 317(2), 331(4) बीएनएस थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
o मु0अ0सं0 281/24, धारा 380, 411, 427 भादवि थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़
o मु0अ0सं0 159/24, धारा 34, 380, 411, 457 भादवि थाना पवई, जनपद आजमगढ़
o मु0अ0सं0 279/24, धारा 188, 336, 352, 427 भादवि व 127 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
o मु0अ0सं0 284/24, धारा 379/411/34 बीएनएस थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
o मु0अ0सं0 422/24, धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
