तीन दिन से लापता सदर तहसील के अमीन का शहर के समीप रोड किनारे खाई में शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, पुलिस टीम मौके पर पहुंची,

Uncategorized

आजमगढ़: तहसील सदर में अमीन के पद पर कार्यरत रहे सुरेश उपाध्याय (58 वर्ष), जो शनिवार से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता थे, उनका शव मंगलवार शाम सिधारी थाना क्षेत्र के बसपा कार्यालय के निकट नरौली में मिलने से सनसनी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, एसडीएम सदर नरेंद्र गंगवार, सीओ सिटी शुभम तोड़ी और सिधारी थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुरेश उपाध्याय 17 जनवरी 2026 को वसूली कार्य के लिए चौक एवं सिधारी क्षेत्र की ओर निकले थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
शव मिलने के बाद पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल परिजनों में शोक की लहर है और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *