आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनगंज में आकाश दुबे के मकान में किराए पर रह रहे नेपाल देश के निवासी ने अपने ही हम वतन एक अन्य युवक पर शराब के नशे में लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी नेपाल निवासी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नेपाल देश से यह सभी युवक यहां पर रहकर अपना निजी रोजगार करते हैं।
बता दें कि नेपाल देश के जुमला जिला के नराकपुर निवासी विकास पुत्र जयबहादुर ने थाना पर तहरीर दी। विकास के अनुसार उसके बुआ का लड़का कर नेपाली पुत्र मंजीत निवासी नारकोट थाना सिंजा जिला जुमला देश नेपाल भी उसके साथ रहता है। सोमवार को दिन में 1:00 बजे आरोपी खड़क नेपाली पुत्र सतबीरे निवासी नराकपुर जिला जुमला देश नेपाल ने लाठी डंडे से कर नेपाली पर हमला कर दिया। जिससे कर नेपाली गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी खड़क नेपाली के खिलाफ धारा 308, 323, 504 506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिधारी थाना के हुसैनगंज में किराए के घर में मारपीट
नेपाल देश के निवासी ने अपने हमवतन युवक पर किया हमला
शराब के नशे में हमला, गंभीर रूप से युवक घायल