
प्रेस नोट
आजमगढ़। प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक की उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में काशी के पावन मणिकर्णिका घाट पर स्थित प्राचीन एवं पौराणिक मंदिरों के ध्वस्तीकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज किया।
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी,आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर इस गंभीर विषय पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में रविंद्र यादव ने कहा कि मणिकर्णिका घाट हिंदू धर्म की सबसे पवित्र स्थलों में से एक है, जहां मोक्ष की मान्यता जुड़ी है। ऐसे पवित्र और ऐतिहासिक स्थल पर प्राचीन मंदिरों का ध्वस्तीकरण न केवल करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, बल्कि यह भारत की सनातन परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर भी सीधा हमला है।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह घटना किसी विदेशी आक्रांता या औपनिवेशिक काल में नहीं, बल्कि स्वतंत्र भारत में, केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में और स्वयं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में हुई है। इसके बावजूद केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक है और यह आस्था के साथ हुए अपराध को मौन स्वीकृति देने जैसा प्रतीत होती है।
प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि विकास के नाम पर इतिहास, परंपरा और धार्मिक विरासत को नष्ट करने की अनुमति किसी भी लोकतांत्रिक सरकार को नहीं दी जा सकती। यदि ऐसे कृत्यों पर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में देश के अन्य पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है, जिससे सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को गंभीर क्षति पहुंचेगी।
पार्टी ने मांग की है कि मणिकर्णिका घाट पर तोड़े गए सभी प्राचीन मंदिरों का तत्काल पुनर्निर्माण कराया जाए, ध्वस्तीकरण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में किसी भी धार्मिक, पौराणिक या ऐतिहासिक स्थल के साथ बिना व्यापक जनसहमति और धार्मिक संस्थाओं की अनुमति के किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
जिला महासचिव रमेश मौर्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा को संवैधानिक जिम्मेदारी मानती है और इस मुद्दे पर देशभर में जनआंदोलन भी खड़ा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारों को तत्काल, ठोस और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश देंगी।
आजके कार्यक्रम में उपस्थित साथी जिलाउपाध्यक्ष अनिल यादव,जिशान अहमद,बाबूराम यादव,संजय यादव,एडवोकेट एम पी यादव,तनवीर रिज़वी,छोटेलाल,उमेश यादव,अन्नू राय,इसरार अहमद,रामप्रसाद यादव,अजित याद, पंकज यादव विशाल सिंह आदि साथी उपस्थित रहे।
—
