सरकारी भूमि की पैमाइश कराना पड़ा भारी, प्रधान प्रतिनिधि को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के मखनहा गांव में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहां पर दबंगों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यहां पर सरकारी भूमि पर कुछ लोगों का अवैध अतिक्रमण है। प्रधान प्रतिनिधि गरुड़ जायसवाल का कहना है कि मामले का विवाद मा० न्यायालय में चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा ग्राम सभा के पक्ष में फैसला सुनाया गया। इसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा इस सरकारी भूमि पर आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत सरकारी अस्पताल बनवाने का प्रस्ताव दिया गया। प्रस्ताव पास होने के बाद मामले में जिलाधिकारी आजमगढ़ को एक पत्र सौंपकर सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम भूमि की पैमाइश करने मौके पर पहुंची। मौके पर शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और विपक्षियों को बुलाया गया लेकिन आरोप है कि विपक्षियों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस मामले में पीड़ित गरुड़ जायसवाल ने स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित जरूर जायसवाल ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।
वही इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थाना अतरौलिया क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें चार-पांच लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं। वीडियो संज्ञान में आते ही थाना अध्यक्ष अतरौलिया तत्काल मौके पर पहुंचे। और जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया । पुलिस ने इस मामले में अतरौलिया थाना क्षेत्र के पूरा पांडे मखनहां गांव निवासी शिव शंकर, राज नारायण, कृष्णा और रितेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *