
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर मौलानी, टड्या, शोधनपट्टी सहित अन्य गांवों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) पर प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध धन वसूली करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए सचिव द्वारा खुलेआम पैसों की मांग की जाती है। ग्रामीणों के अनुसार, एक-एक प्रमाण पत्र के लिए 1000 से 1500 रुपये तक की मांग की जाती है। यह धनराशि कभी फोनपे के माध्यम से अलग-अलग नंबरों पर डलवाई जाती है तो कभी नकद कैश देने का दबाव बनाया जाता है। पैसा न देने पर संबंधित कार्य नहीं किया जाता और लोगों को बार-बार दौड़ाया जाता है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पंचायत भवनों पर ही सभी सेवाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश है, जबकि सभी गांवों में पंचायत भवन मौजूद होने के बावजूद सचिव ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर बॉकीपुर सोनहरिया पंचायत भवन पर बुलाते हैं। इससे जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
इस पूरे मामले में ग्रामीणों के पास फोटो व वीडियो साक्ष्य उपलब्ध होने का दावा किया गया है। समस्त ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना-पत्र देकर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही डीपीआरओ और सीडीओ को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है।
