अलग अलग कार्रवाई में दो पशु तस्कर चढ़े हत्थे, एक के पास से फर्जी आधार, पैन, DL कार्ड बरामद, निवासी आजमगढ़ का, आधार जौनपुर का

Uncategorized

आजमगढ़ के अतरौलिया और मुबारकपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई कर दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व मौके से स्कॉर्पियो दो भैंस, छुरा, चापड़, ठीहा बरामद किया गया था। इसी मामले में वांछित को पकड़ा गया। उ0नि0 कमला सिंह यादव हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आमिर खान S/O मेहराब खान R/O सारायभाऊ थाना निजामाबाद को पता इस्लामपुरा बारह बीघा मैदान (शाहगढ रोड) से पुलिस हिरासत में लिया गया।उपरोक्त व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद आमिर पुत्र इसलाम ग्राम सुरेला पो0 उमरी जनपद जौनपुर बताया। उसके कब्जे से एक आधार कार्ड बरामद हुआ जिस पर उसका नाम पता मो0 आमिर पुत्र इस्लाम ग्राम सुरेला पो0 उमरी जि0 जौनपुर बरामद हुआ तथा एक पैनकार्ड बरामद हुआ जिस पर मो0 आमिर S/O इस्लाम अंकित है। एक डीएल बरामद हुआ जिस पर मो0 आमिर पुत्र इस्लाम पता जयहिन्द नगर झोपडपट्टी नियर सन्तोषी माता मन्दिर शिवाजी नगर मानकुर्द मुम्बई महाराष्ट्र 400043 अंकित है। तथा एक पर्स व एक पोको कं0 का एनड्रायड मोबाइल बरामद हुआ। अभि0 से कडाई से पूछा गया तो उसने बताया कि वास्तविक नाम आमिर खान S/O मेहराब खान ग्राम सरायभाऊ थाना निजामाबाद जिला आजमगढ है। यह भी बताया कि मैने पुलिस से बचने के लिए पिता का नाम बदल कर फर्जी तौर पर अपने ससुर का नाम लिखकर उन्ही के पते पर अपनी पहचान छुपाकर फर्जी पता लिखवाकर आधार कार्ड, पैनकार्ड तथा डी0एल0 बनवाया है। धारा 317(2),317(4),318(2),338, 336(3),340(2) BNS व 11 पशु क्रुरता अधि0 में हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया। फर्जी आधार कार्ड, डी0एल व पैन कार्ड के आधार पर मुकदमा धारा 317(2),317(4), BNS व 11 पशु क्रुरता अधि0 में धारा 318(2),338,336(3),340(2) BNS की बढोतरी की गयी। आपराधिक इतिहास
अभियुक्त आमिर खान S/O मेहराब खान ग्राम सरायभाऊ निजामाबाद जिला आजमगढ़
• मु0अ0सं0 535/25 धारा 317(2),317(4), BNS व 11 पशु क्रुरता अधि0 में धारा 318(2),338, 336(3),340(2) BNS थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
• मु0अ0सं0 264/2015 धारा 323,366,376डी भादवि व 3(1)(12) SC/ST ACT थाना जीयनपुर, आजमगढ़
• मु0अ0सं0 89/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
• मु0अ0सं0 123/2022 धारा 379,411,413,414 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना निजामाबाद, आजमगढ़
• मु0अ0सं0 133/2022 धारा 379,411,413,414 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना निजामाबाद, आजमगढ़

वहीं दूसरी तरफ थाना अतरौलिया क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 01 पशु तस्कर गिरफ्तार हुआ। थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे थाना अतरौलिया के लिखित तहरीर पर अभियुक्तगण हनीफ पुत्र नगीना निवासी निबा हुसैनपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता ग्राम पकड़ियापुर थाना अतरौलिया 2. निसार पुत्र हनीफ निवासी निबा हुसैनपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता ग्राम पकड़ियापुर थाना अतरौलिया 03. विशाल यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी भैरोदासपुर थाना महाराजगंज के विरुद्ध दिनांक 19 जनवरी 2026 को धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप नि0 अधि0 1986 थाना अतरौलिया का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों का संगठित आपराधिक गिरोह है जिसका गैंगलीडर हनीफ पुत्र नगीना निवासी निबा हुसैनपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता ग्राम पकड़ियापुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ है। इस गिरोह द्वारा अवैध तरीके से जानवर, पशु चोरी कर बेच देने व प्राप्त धन से दुनियावी लाभ प्राप्त करने का अपराध कारित किया गया है। इन अभियुक्तों के विरूद्ध जानवर पशु चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 202/2024, धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0 –98/25 धारा–303(2)/317(2) बीएनएस थाना अतरौलिया पूर्व में भी पंजीकृत किया गया था। व0उ0नि0 पवन कुमार सिंह हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त हनीफ पुत्र नगीना निवासी निबा हुसैनपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता ग्राम पकड़ियापुर थाना अतरौलिया उम्र करीब 42 वर्ष को अचलीपुर अंडरपास के नीचे से हिरासत पुलिस में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *