
आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद क्षेत्र में फरहाबाद तिराहे पर मंगलवार शाम सैकड़ों ब्लैक पॉटरी उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तहसील परिसर में मंगलवार शाम करीब चार बजे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कारीगर शिवजतन प्रजापति पुत्र राजेंद्र प्रजापति के साथ उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह के कार्यालय में मारपीट की गई। उद्यमियों का कहना है कि किसी प्रार्थनापत्र के आधार पर शिवजतन प्रजापति को होमगार्डों द्वारा एसडीएम कार्यालय ले जाया गया। जहां कमरे में बंद कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया। कथित रूप से मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कुम्हार और ब्लैक पॉटरी उद्योग से जुड़े लोग फरहाबाद तिराहे पर पहुंच गए। जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। बताते चलें कि शिवजतन प्रजापति ब्लैक पॉटरी उद्योग में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हैं। उनके पिता राजेंद्र प्रजापति को भी ब्लैक पॉटरी उद्योग के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और वे दर्जनों पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, जबकि शिवजतन प्रजापति को राज्य स्तरीय पुरस्कार के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है और करीब एक घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों से बातचीत किए जाने पर जाम समाप्त कराया गया फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है।
