
आजमगढ़: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 22 जनवरी जनपद में कुल चार घंटा, 15 मिनट रहेंगे। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से चारों तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्था का जायजा लिए। उप मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे लामार्टीनियर ग्राउंड लखनऊ से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे जनपद पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 11.05 बजे
पुलिस लाइन से प्रस्थान कर 11.10 बजे हरिऔध कला केंद्र पहुंचेगे, जहां ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा न्यास व महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे। 12.30 बजे हरिऔध कला केंद्र से प्रस्थान कर 12.40 बजे कलेक्ट्रेट भवन पहुंचेंगे। जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक और उसके बाद
मीडिया से वार्ता करेंगे। कलेक्ट्रेट भवन से 01.50 बजे प्रस्थान कर कार द्वारा जूनियर हाईस्कूल शाहगढ़ (निकट श्रीराम-जानकी मंदिर) दो बजे पहुंचेंगे, जहां ग्राम चौपाल और स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल से तीन बजे प्रस्थान कर तीन बजकर 10 मिनट पर
पुलिस लाइन पहुंचेंगे और तीन बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।
