पति को चाउमीन बर्गर खरीदने के लिए भेज कर नवविवाहिता ने घर में लगा ली फांसी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता ने बुधवार की शाम को छत में लगे चुल्ले के सहारे फाँसी का फन्दा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजन शव को सौंपने की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आई।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी राकू गौड़ की पत्नी 25 वर्षीया शकुंतला अपने पति से बाजार खुद को ले जाने के लिए कही। पति ने ठण्ड में बाजार लिवा जाने से मना कर दिया और कहा कि जो उसको चाहिए वह लेता आएगा। पत्नी ने बर्गर और चाउमिन लाने को कहा। पति बर्गर और चाऊमिन लेकर आया औऱ पत्नी को देकर वह अपने दूसरे घर, जो कि वहां से लगभग 800 मीटर दूरी पर है और जहां पर उसके माता पिता व परिवार के अन्य लोग रहते हैं, वहां से अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे को लेने चला गया। बच्चे को लेकर जब वापस आया तो अंदर से दरवाजा बंद देख वह चिल्लाने लगा और आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया और फांसी पर लटकी शकुंतला को आनन फानन में एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर मायके के पक्ष के लोग भी पहुंचे। सास ससुर जेठानी व पति को पुलिस पूछ ताछ के लिए थाने पर ले गई। सैकड़ों की संख्या में मायके व ससुराल के पक्ष के लोग पहुंचे। मृतका के पिता प्रेम बहादुर व बहन लक्ष्मीना ने गंभीरपुर थाने में बयान दिया कि वह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के निवासी हैं। शकुंतला की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व हुई थी उसके एक लगभग डेढ़ वर्ष का लड़का है, वह परिवार के साथ खुश थी। किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। अज्ञात कारण से वह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

खराटी गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गंभीरपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर की कार्रवाई

पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया गया जिला मुख्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *