जमीन में निवेश कर अच्छे लाभ का लालच देकर 30 लाख रुपये हड़पने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पीड़िता साल भर बाद मांगी पैसा तो मूल धन देने से इंकार कर दी धमकी

Uncategorized

आजमगढ़: वादिनी रूकमीना सरोज पत्नी रामबिलास सरोज निवासी ग्राम गंजोर थाना मेहनगर द्वारा थाना उपस्थित होकर तहरीर दी गई कि कृष्णा चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी ग्राम शाहगढ़ थाना सिधारी के कहने पर अमित यादव व सोनू यादव पुत्रगण भोला यादव निवासीगण मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर द्वारा वादिनी को उसके गाँव में भूमि दिलाने एवं लखनऊ स्थित प्लॉटिंग में निवेश कराने का झांसा देकर दिनांक 21.09.2024 को आरटीजीएस के माध्यम से ₹10,00,000/- तथा दिनांक 30.09.2024 को नगद ₹20,00,000/- प्राप्त किए गए तथा एक वर्ष पश्चात ₹45,00,000/- वापस करने का आश्वासन दिया गया।
एक वर्ष बीतने के उपरांत जब वादिनी द्वारा धनराशि की मांग की गई तो अभियुक्तगण द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त तहरीर के आधार पर थाना मेहनगर पर मु0अ0सं0 35/26 धारा 316(2), 352, 351(3) बीएनएस बनाम

  1. कृष्णा चौहान,
  2. अमित यादव
  3. सोनू यादव
    पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 सतीश कुमार द्वारा की जा रही है। 27 जनवरी 2026 को विवेचक उ0नि0 सतीश कुमार हमराह हे0का0 रतनलाल व का0 दुर्गेश गोड़ द्वारा वांछित अभियुक्त अमित यादव की तलाश के दौरान ग्राम मोहब्बतपुर में स्थित शिव मंदिर के पास अभियुक्त को नोटिस धारा 35(3) बीएनएसएस तामील कराने का प्रयास किया गया, जिसे अभियुक्त द्वारा लेने से इंकार कर नोटिस फाड़ दिया गया।
    अभियुक्त थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर है तथा विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा था एवं वादिनी को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त का नाम व पता अमित यादव पुत्र स्व0 भोला यादव निवासी – मोहब्बतपुर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़
    उम्र – लगभग 22 वर्ष। पंजीकृत अभियोग
    मु0अ0सं0 35/26 धारा 316(2), 352, 351(3) बीएनएस थाना मेहनगर, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
  4. मु0अ0सं0 153/2018 धारा 147, 323, 427 भादवि – थाना मुबारकपुर
  5. मु0अ0सं0 18/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट – थाना निजामाबाद
  6. मु0अ0सं0 252/2021 धारा 307 भादवि – थाना सिधारी
  7. मु0अ0सं0 221/2024 धारा 2(b)(1), 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट – थाना कोतवाली, आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *