

आजमगढ़ मनरेगा मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नविता शर्मा के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं ने रोडवेज पर पहुंच कर क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन को एक ज्ञापन सौंपा और दो फरवरी को लखनऊ के लिए दो सौ बस की मांग की। बताया कि संगठन मनरेगा मजदूर संघ का स्थापना दिवस लखनऊ के इको गार्डन में 2 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए जनपद आजमगढ़ से करीब 10 हजार श्रमिक जाएंगे। मनरेगा श्रमिकों को 200 सरकारी बसों की आवश्यकता है। इसकी सूचना उपलब्ध कराते हुए बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की।
मनरेगा मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर लखनऊ में कार्यक्रम
दो फरवरी को लखनऊ जाने के लिए रोडवेज आरएम को ज्ञापन
200 बस की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन