आजमगढ़ के थाना देवगाँव क्षेत्र के रेतवां चन्द्रभानपुर से जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 06 दिसंबर 2023 को वादिनी मुकदमा प्रियंका तिवारी पत्नी इन्द्रविजय तिवारी निवासी ग्राम रेतवां चन्द्रभानपुर थाना देवगांव द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि विपक्षियों संजय, संतोष समेत अन्य ने वादिनी के घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करके घर के सामने बंधी वादिनी की गाय को खोल दिया। वादिनी के जेठ ओमप्रकाश तिवारी पुत्र हरिनरायन तिवारी व भतीजा सचिन पुत्र ओमप्रकाश तिवारी द्वारा पूछने पर अभियुक्तों ने गाली गुप्ता, जान से मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला किया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 323, 504, 506, 307 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना एसआई देवेन्द्रनाथ दूबे द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को एसआई देवेन्द्रनाथ दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी रेतवा चन्द्रभानपुर (कमरहां) थाना देवगांव को ग्राम रेतवां चन्द्रभानपुर से करीब सवा 12 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर 01 लोहे की पाईप बरामद किया गया।
रेतवां चन्द्रभानपुर से जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
देवगांव कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से 01 लोहे की पाईप बरामद