








आजमगढ़ में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार की शाम को आजमगढ़ शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस शहर के पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक मातबरगंज समेत विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा। इस दौरान जुलूस में शामिल छात्र-छात्रा व कैडेट्स ने मतदान के लिए नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर आजमगढ़ शहर के विभिन्न व्यापारी, सामाजिक संगठनों, स्कूलों, कॉलेज से जुड़े लोगों के साथ ही अधिकारीगण भी मौजूद रहे। एडीएम वित्त राजस्व आजाद भगत सिंह, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीएम वित्त राजस्व ने कहा कि 25 मई को होने वाले मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करना हमारा लक्ष्य है और सभी की जिम्मेदारी है इसी को लेकर तमाम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मशाल जुलूस निकाला गया है जिसमें लगभग 1000 की संख्या में लोग शामिल हुए जनपद के अलग-अलग क्षेत्र से लोग यहां पर आए थे।