गोवध, चोरी, नकबजनी व फिरौती हेतु अपहरण में संलिप्त रहे 15 अपराधियों के विरूद्ध एसपी ने खोली हिस्ट्रीशीट

Blog
Spread the love

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध, चोरी, नकबजनी व फिरौती हेतु अपहरण में संलिप्त रहे 15 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्री शीट खोली गई है। थाना निजामाबाद से 05, थाना कोतवाली, बिलरियागंज व फूलपुर से 02-02 तथा थाना महराजगंज, सरायमीर, पवई व गम्भीरपुर से 01-01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।
हिस्ट्रीशीट खोले गये 15 अपराधियों शादाब पुत्र लतीफ निवासी मईया मकदूमपुर, थाना निजामाबाद गोवध में, शमशाद पुत्र इस्माइल निवासी मईया मकदूमपुर, थाना निजामाबाद गोवध में, जावेद पुत्र अबुशाद उर्फ गुलगुला निवासी कसाई मोहल्ला थाना निजामाबाद, गोवध में, मंजूर पुत्र बिकानू निवासी मिश्रपुर, थाना महराजगंज गोवध में, शाहिद पुत्र आई नवी निवासी कलन्दरपुर, थाना गम्भीरपुर, गोवध, में, शमशा पुत्र जुल्फेकार निवासी नेवादा थाना फूलपुर गोवध में, फैजान पुत्र सुल्तान निवासी छिही थाना बिलरियागंज, गोवध में, मोहम्मद सीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम सह दुल्लाहपुर थाना पवई गोवध में हैं
इसके अलावा विशाल सिंघानिया पुत्र हरिकेश राम ग्राम शाहपुर सरदरपुर थाना सरायमीर चोरी में, उधम चौहान पुत्र महेन्द्र निवासी भवानीपुर थाना निजामबाद चोरी में, फैसल पुत्र अबुल कैश उर्फ अबुल वैस निवासी कजरा कोल थाना फूलपुर फिरौती हेतु अपहरण में, इशहाक पुत्र शब्बीर निवासी कुजियारी थाना निजामबाद फिरौती हेतु अपहरण में, अख्तर सिद्दकी पुत्र अली हसन निवासी वरना जगदीशपुर थाना बिलरियागंज नकबजनी में,
विनोद ठठेरा पुत्र शिवमूरत ठठेरा निवासी एटलस पोखरा थाना कोतवाली नकबजनी में व संजय ठठेरा पुत्र श्यामा प्रसाद ठठेरा निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली नकबजनी में शामिल हैं।

गोवध, चोरी, नकबजनी व फिरौती हेतु अपहरण में शामिल अपराधियों पर नकेल

15 अपराधियों के विरूद्ध एसपी ने खोली हिस्ट्रीशीट

सबसे ज्यादा थाना निजामाबाद से 5 अपराधियों के खिलाफ हुआ कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *