हरिऔध कला केंद्र पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से 400 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण का किया गया वितरण

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में रविवार को कैंप का आयोजन कर पात्र दिव्यांग जनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक शेखर सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान शिविर में आए लोगों को जिला समाज कल्याण की तरफ से विभाग की तरफ से चलाए जा रहे तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि 400 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल समेत अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इसके आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। अब पहले की तरह ऑफलाइन कार्यालय में आकर आवेदन नहीं करना होगा। बल्कि घर से मोबाइल से ही या जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिससे बार-बार भाग दौड़ की जरूरत नहीं है। पहले यह होता था कि शहर व आसपास के क्षेत्र के लोगों को ही ज्यादातर सहायक उपकरण मिल पाए थे। जबकि दूर दराज के ब्लॉक क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या थी। अब ऑनलाइन कहीं से भी आवेदन किया सकता है और जब भी उनको बुलाया जाएगा, तब वह यहां पर आकर सहायक उपकरण ले सकते हैं। वही समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि यहां आए लोगों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समेत अन्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें प्रति जोड़े के हिसाब से 51 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिया जाता है। जिसमें वधू के खाते में ₹35 हजार रुपए जाता है। ₹10 हजार रुपए के उपहार दिए जाते हैं और ₹6 हजार रुपए खान-पान में खर्च होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *