

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ अंबेडकर पार्क में डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति के नीचे बैठकर एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान पार्टी के नेताओं कृपा शंकर पाठक, रविंद्र यादव समेत ने कहा कि इस वक्त देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के चारो स्तंभ ध्वस्त हो चुके है इनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को यह सरकार घिनौना आरोप लगाकर जेल में डालने का काम कर रही है देश की बड़ी संसद में गरीबों मजलूमों की आवाज उठाने वाले राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर ईडी द्वारा जेल में डालने का काम यह मोदी सरकार कर रही है जिसके खिलाफ हम लोग उनकी रिहाई तक प्रत्येक शुक्रवार को एकदिवसीय उपवास रखकर मोदी सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान इसकी कामना संजय सिंह की रिहाई तक करेंगे।
आम आदमी पार्टी के जेल में बंद सांसद संजय सिंह का मामला
सांसद के समर्थन में पार्टी के नेताओं ने रखा एक दिन का उपवास
अंबेडकर पार्क में आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता रहे मौजूद