अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आजमगढ़ में भी हाई अलर्ट, एसपी ने सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर दी कई जानकारी

Blog
Spread the love

Anchor: जैसे-जैसे 22 जनवरी का दिन नजदीक आता जा रहा है पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर तैयारियों को और मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को बताया कि जनपद में हाई अलर्टनेस है और पुलिस की अलग-अलग टीमें जगह-जगह तैनात की गई हैं। शुक्रवार को परेड में सभी सुरक्षा बल को यहां पर बुलाकर ब्रीफ किया गया है कि कैसी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जनपद के बॉर्डर पर और जनपद में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बस स्टेशनों पर जांच हो रही सभी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व पुलिस की संयुक्त टीम आकस्मिक चेकिंग कर रही है। होटल, ढाबा पर भी चेकिंग हो रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनपद में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति ना रहे और ना ही जनपद से होकर कोई संदिग्ध व्यक्ति निकले। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है। मिश्रित आबादी वाले स्थल पर भी डायल 112 के अलावा पेट्रोलिंग टीम की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते भी पुलिस को अलर्ट में रखा गया था। एसपी ने बताया कि सभी धर्म गुरुओं से, सभी धर्म के लोगों से शांति समिति की बैठक भी कर ली गई है और सभी ने शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस को आश्वस्त भी किया है। इसके बाद भी अगर किसी को तत्काल कोई सूचना देनी होगी तो वह 112 पर या सीयूजी नंबर पर कॉल कर सकता है। सुनते हैं एसपी ने क्या जानकारी दी।

बाइट एसपी

टीकर

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आजमगढ़ में भी हाई अलर्ट

एसपी ने जनपद में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर दी कई जानकारी

जनपद में जगह जगह टीम बना कर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *