आजमगढ़ के थाना तरवां की पुलिस ने रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से शनिवार को किशोरी को भगाने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 23 जनवरी 2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी की भतीजी को रवि चौहान पुत्र रामजीत चौहान ग्राम जगदीशपुर बेलहाडीह थाना तरवां अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 363, 366 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।विवेचना में प्रकाश में आया कि नामजद अभियुक्त की नामजदगी गलत है तथा पीड़िता को बहला फुसलाकर भगाने में अभियुक्तों रामकीरत चौहान पुत्र रामजीत चौहान निवासी जगदीशपुर थाना तरवां व साहिल पुत्र नसीम अंसारी निवासी घिनहापुर थाना मेंहनगर का नाम प्रकाश में आया। तथा रवि चौहान पुत्र रामजीत चौहान ग्राम जगदीशपुर बेलहाडीह थाना तरवां विवेचना से गलत कर नाम विलोपित किया गया है। 27 जनवरी 2024 को मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त रामकीरत चौहान पुत्र रामजीत चौहान निवासी जगदीशपुर थाना तरवां व साहिल पुत्र नसीम अंसारी निवासी घिनहापुर थाना मेहनगर को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से शनिवार को दिन में दो बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से तरवां थाना पुलिस ने की कार्रवाई
किशोरी को भगाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पीड़ित परिवार की तरफ से नामजद आरोपी पुलिस जांच में बरी