ओजस्वी गोविंद’दास व अन्य स्वयंसेवियों द्वारा सभी आजमगढ़ के भक्तो को इस्कॉन बवाली मोड़ आजमगढ़ की तरफ से श्री अयोध्या जी में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गईं हैं। इसी क्रम में 22 जनवरी 2024 को इस्कॉन सेंटर आजमगढ़ की तरफ से हरि गोपाल दास ( इस्कॉन गोरखपुर) की अध्यक्षता में दिन में 2:00 बजे से, अभिषेक, कथा व भगवान श्री राम दीप उत्सव का आयोजन किया गया है। इस पावन अवसर पर समस्त आजमगढ़ वासियों से अपील की गई है कि सब लोग कार्यक्रम मे भाग लेकर पुण्य के भागी बने l
कार्यक्रम विवरण निम्नलिखित है।
- महा संकीर्तन : 2:00 Pm
- महाअभिषेक : 2:15 Pm
- कथा : 4:00 Pm
- छप्पन भोग का दर्शन : 4:00 Pm
- दीपोत्सव व भंडारा प्रसाद : 6:00 Pm